उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) भर्ती 799 लेक्चरर, प्रोफेसर के पद – अंतिम तिथि 21 नवंबर 2017

 

रिक्तियों की जानकारी

  • विज्ञापन संख्या – 1/2017-18
  • पद नाम – लेक्चरर
  • पद संख्या – 718 Posts (GEN – 389, SC- 129, ST – 13 & OBC -187)
  • वेतनमान –  15600-39100/- प्रति माह
  • ग्रेड पे – 5400/-
  • पद नाम – प्रोफेसर
  • पद संख्या – 47 Posts (GEN – 47)
  • वेतनमान – 37400-67000/- प्रति माह
  • ग्रेड पे – 8900/-

UPPSC मे आवेदन के लिए योग्यता

  • आयु सीमा  न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष लेक्चरर के लिए / तथा प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष 01.07.2017 को

शैक्षिक योग्यता  –

  1. लेक्चरर के लिए – कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या NET U.G.C., C.S.I.R द्वारा या उत्तर प्रदेश SLET या SET U.G.C द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासंगिक विषय में
  2. प्रोफेसर के लिए – M.S./M.D. संबंधित विषय मे या M.B.B.S. + M.Sc.भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त
  • चयन प्रक्रिया – चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य /अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए – Rs. 105/-
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणियाँ के लिए – Rs. 65/-
  • दिव्यांग के लिए – 25/-

(E-Challan के माध्यम से State Bank of India या Punjab National Bank  मे)


UPPSC आवदेन की प्रक्रिया 

इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑन लाइन ऑनलाइन 24.10.2017 से 21.11.2017 तक कर सकते हैं। इसके बाद लिंक अक्षम कर दिया जाएगा। (अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें)

  • मूल विज्ञापन का लिंक –

http://uppsc.up.nic.in/notification 70

  • ऑनलाइन आवेदन का लिंक

http://uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx