उबर ने भारत में लॉन्च किया सबसे बड़ा ‘ग्रीन लाइट सेंटर’

कैब सेवा प्रदान करने वाली उबर ने भारत में अपने “सबसे बड़े” ग्रीनलाइट केंद्र की शुरुआत की। यह केंद्र ड्राइवर और भागीदारों (कैब मालिक) की जरूरतों के समाधान के लिए कार्य करेगा।

कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा, “बेंगलुरु में 15000 वर्ग फीट में बनाया गया केंद्र ड्राइवर और भागीदारों को समर्पित है ताकि ग्राहकों को बेहतरीन सेवा उपलब्ध करायी जा सके।” केंद्र का उद्घाटन कर्नाटक के प्रमुख सचिव परिवहन डॉक्टर बी बसावराजू की मौजूदगी में किया गया।

उबर दक्षिण भारत के महाप्रबंधक क्रिश्चियन फ्रेज ने कहा, ग्रीनलाइट केंद्र के जरिए हम 4,000 से अधिक ड्राइवर-भागीदारों को व्यक्तिगत सहायता प्रदान कर रहे हैं। व्यक्तिगत सहायता में निवेश को जारी रखा जाएगा और देवनाहल्ली, यशवंतपुर और एचबीआर में तीन अन्य सुविधाएं शुरू की गई हैं।

 

Read More at-