एनएमडीसी की सतर्कता पत्रिका ‘सुबोध’ के प्रथम संस्करण का विमोचन

नयी दिल्ली,10 नवंबर 2022, एनएमडीसी के सतर्कता विभाग ने सभी हितधारकों के बीच ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की एनएमडीसी की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए बुधवार को हैदराबाद स्थित प्रधान कार्यालय में अपनी आंतरिक सतर्कता पत्रिका ‘सुबोध’ के प्रथम संस्करण का विमोचन किया।
सुमित देब, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने निदेशक (वित्त) अमिताभ मुखर्जी; निदेशक (उत्पादन) दिलीप कुमार मोहंती; सीवीओ . बी विश्वनाथ और विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में इस पत्रिका का विमोचन किया।

इस अवसर पर सुमित देब, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी), एनएमडीसी ने कहा कि उनका यही मानना है कि किसी भी संगठन को अपने यहां कामकाज का एक ऐसा माहौल बनाना चाहिए जहां निवारक उपाय निश्चित रूप से दंडात्मक उपायों पर हावी हों और यह पत्रिका इस दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है। सीएमडी ने कर्मचारियों और उनके परिजनों को इस पत्रिका में प्रकाशित होने वाले लेख उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया। यह पत्रिका हर तिमाही प्रकाशित की जाएगी।

बी विश्वनाथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनएमडीसी ने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से एनएमडीसी विजिलेंस इस संगठन में निगरानी प्रणाली के महत्व और उल्लेखनीय प्रथाओं की व्यापकता पर विशेष जोर देने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने इस संगठन में निवारक और सहभागी सतर्कता को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

आइये आपको बताते चले कि भारत सरकार के सार्वजनिक उद्यम के रूप में 1958 में निगमित एनएमडीसी भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है। इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में निगम, स्थापना के बाद से ही देश के कुछ सबसे दूरदराज के स्थानों में तांबा, रॉक फॉस्फेट, चूना पत्थर, मैग्नीशियाइट, हीरा, टंगस्टन और समुद्री तट रेत सहित खनिजों की एक विस्तृत श्रृंखला का गवेषण कार्य कर रहा है |

@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply