ऑनलाइन वोटिंग प्रणाली के हक में नहीं चुनाव आयोग : जैदी

NEW DELHI, MAY 20 (UNI):-Chief Election Commissioner Nasim Zaidi addressing a press conference on 'EVM Challenge' in New Delhi on Saturday.(with story20 DI 12) UNI PHOTO-77u

नयी दिल्ली, 21 मई- चुनाव प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और भरोसेमंद बनाने के लिए व्यापक सुधाराें और नवीनतम प्रौद्योगिकी की वकालत करने के बावजूद चुनाव आयोग आनलाइन वोटिंग की इजाजत देने के हक में नहीं है।
ईवीएम मशीनों की विश्वसनीयता प्रमाणित करने के लिए कल विज्ञान भवन में आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि आनलाइन वोटिंग व्यवस्था पर फिलहाल कोई विचार नहीं किया जा रहा है क्योंकि यह व्यावहारिक नहीं होगा।
इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी के दावों का पुरजोर खंडन करने वाले श्री जैदी ने आॅनलाइन वोटिंग में हैक होने के खतरों की आशंका जताई।

read more- Univarta

Be the first to comment

Leave a Reply