कश्‍मीर में टेरर फंडिंग पर एनआईए ने कसा शिकंजा, गिलानी के दामाद समेत 7 अलगाववादी नेता गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी के साथ प्रदर्शन तथा आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कथित तौर पर पाकिस्तान से रकम लेने लेने के मामले में सोमवार को सात कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया। एनआईए के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि गिरफ्तार किए गए नेताओं में हुर्रियत के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह तथा हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष के निकटस्थ सहयोगी शहीद-उल-इस्लाम भी शामिल हैं। गिरफ्तार अन्य नेताओं में हुर्रियत के प्रवक्ता अयाज अकबर, हुर्रियत से निलंबित नेता नईम खान, मेहराजुद्दीन कलवल, सैफुल्लाह तथा बिट्टा कराटे शमिल हैं। कराटे को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य को श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि नईम खान ने एक टेलीविजन चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में कबूल किया था कि कश्मीर में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हुर्रियत नेता पाकिस्तान से फंड लेते हैं।

 

read more- jansatta