कानपुर की पंखुड़ी सिंह चंदेल ने नए सिलैबस में किया कानपुर चैप्टर में सीएस टॉप

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया कानपुर चैप्टर प्रोफेशनल परीक्षा का परिणाम आज गुरुवार,25 फरवरी, 2021 को 11 बजे सुबह जारी हुआ,कानपुर चैप्टर गुमटी नंबर पांच ऑफिस में भव्य आयोजन हुआ सभी पास छात्रों मैडल देकर को सम्मानित किया गया.कानपुर की पंखुड़ी सिंह चंदेल,निवासी ब्रह्म नगर ने कानपुर चैप्टर में टॉप किया,वही कानपुर चैप्टर के चेयरमैन श्री मनीष कुमार शुक्ला ने भी सभी को सम्बोधन करते हुए बधाई दी,.कानपुर चैप्टर से पंखुड़ी सिंह चंदेल नये सिलेबस दिसंबर 2020 फाइनल इम्तिहान में कानपुर से अकेली है जिन्होंने तीनो मॉडूलस एक बार में ही पास कर कानपुर चैप्टर में टॉप रैंक प्राप्त की.पंखुड़ी के पिता अरुण सिंह चंदेल पैकर्स एंड मूवर्स का कार्य करते है और,माता पूनम सिंह चंदेल एक गृहणी है,छोटा भाई प्रगन्य कक्षा २ का छात्र है,पंखुड़ी बीकॉम, एम् कॉम पास कर चुकी,एल एल बी(प्रथम)की छात्रा है.कानपुर चैप्टर कार्यालय में एग्जीक्यूटिव पास छात्रों को भी सम्मानित किया गया,दिल्ली कार्यालय के अनुसार घोषित परिणाम में आल इंडिया रैंक में प्रोफ़ेशनल नए सिलेबस में तान्या प्रदीप ग्रोवर और ओल्ड में सुदर्शन विजय कुमार महर्षिने टॉप किया,वही कानपुर चैप्टर के ऑफिस में एग्जीक्यूटिव में नए सिलेबस में आकंक्षा गुप्ता,ओल्ड सिलेबस में तन्मय अग्रवाल ने टॉप किया। कार्यकर्म में कानपुर चैप्टर से बधाई देने में सेक्रेटरी वैभव अग्रवाल,वाईस चेयरमैन अरविंदकुमार कटियार,ट्रेसरार स्नेहा बाजपाई,इंचार्ज कुशवाहा जी,मैडम उमा जी भी उपस्थित थी@फोर्थ इंडिया न्यूज़