कानपुर में भारी बारिश से नगर निगम की खुली पोल

              (संजय मौर्य,वरिष्ठ स्वतन्त्र पत्रकार)
कानपुर (उ प्र) 09 अगस्त 2021 ,नगर में हुई भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ, वही नगर निगम की पोल खुल गई जब चौतरफा जलभराव दिखा,यह इस बात को दर्शाता है कि आखिरकार नगर निगम में बरसात से पहले अपनी किस प्रकार की तैयारी कर रखी थी सावन के तीसरे सोमवार पर हुई भारी बरसात से शहर के वीआईपी क्षेत्र भी अछूते नहीं रहे लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया, नाले भी बज बजाते हुए नजर आए शहर में कई जगह सड़कें भी धस गई l

आपको बता दें कि सीजन की इस भारी बारिश ने नगर निगम के सारे दावे खोल कर सामने रख दिए, नाले की ठीक तरीके से सफाई ना होने के कारण सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस   गया जहां एक और इस झमाझम बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली वही दूसरी ओर इस बरसात ने लोगों को जीना दूभर कर दिया शहर में चौतरफा हुए जलभराव से जहां यातायात की सुविधा बहुत बाधित दिखाई दी वही दूसरी ओर मेट्रो के चलते चारों ओर हुई खुदाई से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया आलम यह रहा इस जलभराव से लोगों में नगर निगम के प्रति काफी रोष देखने को मिला अगर समय से पूर्व नगर निगम नालों की ठीक प्रकार से साफ-सफाई करा लेता तो शायद इस जलभराव से नगर वासियों को राहत मिल सकती थी, अब देखने वाली बात यह होगी कि आगामी दिनों में नगर निगम इस जलभराव की गंभीर समस्या से नगर वासियों को निजात दिलाने में किस प्रकार के कदम उठाता हैl

Be the first to comment

Leave a Reply