कानपुर विश्वविद्यालय ने घोषित किया एलएलबी और बीए-एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम ,

उत्तर प्रदेश, लखनऊ,01 दिसंबर 2022, कानपुर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और उससे जुड़े ला कालेजों से एलएलबी और बीए एलएलबी का कोर्स कर रहे छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया गया है। विश्विद्यालय की वेबसाइट पर जारी स्कीम के अनुसार परीक्षाएं तीन जनवरी से शुरू होंगी।

डा. अंजनी कुमार मिश्रा ,परीक्षा नियंत्रक के अनुसार 2020-2023 बैच के सेकण्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 04 जनवरी से शुरू होंगी और 13 जनवरी को समाप्त होंगी। एलएलबी वर्ष 2019-2022 बैच के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 03 जनवरी से प्रारम्भ होकर 10 जनवरी को समाप्त होंगी । साल 2018-2021 बैच के सिक्स्थ सेमेस्टर की परीक्षा 04 जनवरी से 13 जनवरी तक होंगी । बीए-एलएलबी के वर्ष 2020-2025 बैच के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा तीन जनवरी से 14 जनवरी तक होंगी। साल 2019-2024 बैच के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चार जनवरी से 15 जनवरी तक होंगी। 2018-2023 बैच की सिक्स्थ सेमेस्टर की परीक्षा तीन से 14 जनवरी तक होंगी। साल 2017-2022 बैच के एइट्थ़् सेमेस्टर की परीक्षा 04 जनवरी से 11 जनवरी तक और 2016-2021 बैच के नाइन्थ सेमेस्टर की परीक्षा 03 से 18 जनवरी तक होंगी। जो छात्रों शुल्क जमा करेंगे केवल उन्हें ही परीक्षा में शामिल बैठने की अनुमायी होगी।

वही कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय पाठक प्रकरण अभी समाप्त नहीं हुआ है ,उन पर कमीशन वसूली और धमकाने का आरोप लगे है । धर पकड़ जारी है, इसी कड़ी में एसटीएफ ने उनके एक साथी अजय मिश्र को गिरफ्तार किया है। आगरा विवि के बिल भुगतान के लिए भी रिश्वतखोरी का आरोप भी बताया जाता है । ख़ास बात यहाँ है कि अजय मिश्र कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक के नजदीक बताये जाते है । अब देखना यह है कि बिना पाठक के कानपुर विश्वविधियालय होने वाले इम्तिहान कैसे सफलतापूर्वक कराता है।

आइये आपको बताते चले कि प्रो. विनय पाठक को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का कुलपति जब बने तो वे सातवीं बार किसी विश्वविद्यालय के कुलपति बनाये गए थे ।कानपुर से पहले उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय कोटा, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा (अतिरिक्त प्रभार), हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (अतिरिक्त प्रभार), डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) व ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ (अतिरिक्त प्रभार) के कुलपति रह चुके थे । @ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply