कानपुर-EVM में गड़बड़ी को लेकर वार्ड 58 में जोरदार हंगामा , वोटिंग रोकने पर अड़े लोग

कानपुर (सर्वोत्तम तिवारी ) निकाय चुनाव मतदान के दौरान कानपुर के वार्ड-58 महाराजपुर के तिवारीपुर में प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा काटा। यहां के बाल निकेतन स्कूल पोलिंग बूथ में हंगामा बढ़ता देख भारी फोर्स मौके पर भेजा गया। हंगामे के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कांग्रेस, बसपा, सपा और आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के खिलाफ जमकर नारेबाजी। एसपी सिटी और सीओ ने आक्रोश को देखते हुए लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान 8 लोगों को पकड़ लिया गया। इस वार्ड में भारतीय जनता पार्टी से कैलाश पांडेय, समाजवादी पार्टी से अशोक पांडेय, बसपा से राजीव उपाध्याय, आम आदमी पार्टी से साजिद नरगिस चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस से समर्थन प्राप्त निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कटियार ने इस दौरान आरोप लगाया कि मशीनों में छेड़छाड़ की गई है जिसकी वजह से किसी को भी वोट डालो भाजपा को ही जा रहा है।