11 हजार विधुत उपभोक्ताओं के लिए 2 करोड़ की लागत से 28 कि मी ए बी सी लाइन,250 जर्जर विधुत पोल बदले जाएंगे,

(संजय मौर्या ,स्वतन्त्र पत्रकार),
उप्र ,कानपुर में विधुत सुधर प्रक्रिया के अंतर्गत अनेक स्टेशनो की योजना बनी।विधुत स्टेशन के अंतर्गत आने वाले यह मोहल्ले रतनपुर, गंगागंज, शताब्दी नगर,पनकी मंदिर स्वराज नगर इनमें काम होकर ये लाभान्वित होंगे।
मंत्री नीलिमा कटियार द्वारा आज केस्को के अधिकारियों के साथ पनकी कटरा और रतनपुर,गंगागंज जहाँ काम चल रहा है भ्रमण कर काम की गुडवत्ता देखी और साथ ही मंत्री ने केस्को के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा कि कितना काम कराया जा चुका है जिसमें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 156 नये पोल 19 कि मी नई ए बी सी लाइन व 5 नये ट्रांसफार्मर 2 ट्रांसफार्मर 400 केवीए के और 3 ट्रांसफार्मर 250 केवीए के अबतक लग चुके हैं। जिसे क्षेत्र की लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी और बाकी बची ए बी सी लाइन पोल व 3 नये ट्रांसफार्मर का काम अभी शेष है मंत्री जी द्वारा अधिशीघ्र कार्य को समाप्त करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से अधिशाषी अभियंता रतनपुर प्रशांत कुमार, विपिन गंगवार सहायक अभियंता निर्माण खण्ड केस्को व वार्ड पार्षद सुशील अवस्थी गुड्डू, मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी ,डॉ राम कुमार पाल, शिवाकांत शुक्ला, राजन शुक्ला, रविकांत सचान आदि लोग थे।।

Be the first to comment

Leave a Reply