कोवैक्सीन पर छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार मे रस्साकशी

रायपुर: छत्तीसगढ़ और केंद्र सरकार के बीच भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर चल रही रस्साकशी के चलते प्रदेश को मिलने वाले वैक्सीन के करीब 72,000 हजार डोज के इस्तेमाल पर खतरा मंडराने लगा है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य को मिली कोवैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगी हुई है लेकिन मई-जून में इसके टीके एक्सपायर हो जाएंगे जिसके पहले सरकार को कोई रास्ता निकालना पड़ेगा नहीं तो इन्हें दूसरे राज्यों में भेजना पड़ेगा.

प्रदेश के कोविड टीकाकरण अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कोवैक्सीन के लगाने से इनकार करने के बाद वैक्सीन के सभी डोज स्टोर में रखे हुए हैं.

उन्होंने कहा, ‘समय रहते यदि इनका इस्तेमाल नहीं हुआ तो ये खराब हो सकते हैं.’

अधिकारियों का यह भी कहना है कि इन टीकों का इस्तेमाल यदि प्रदेश में नहीं हो पाया तो इन्हें खराब होने से बचाने के लिए दूसरे राज्यों में भेजना उचित होगा.