गोकुलपुरी झुग्गी झोपड़ी में भीषण आग लगी

नयी दिल्ली,12 मार्च 2022, गोकुलपुरी में 11 मार्च की रात में भीषण आग लगने की घटना हुई,स्थानीय लोगो के अनुसार इसमें एक 11 साल के बच्चे समेत 7 लोगों की जलकर मौत बताई जाती है। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग के अनुसार फायर डिपार्टमेंट को आधी रात में सूचना मिली तत्पश्चात मौके पर 13 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची, लगी आग में 60 झोपड़ियों जलकर ख़ाक हो गई ,समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था। गोकुलपुरी के पिलर नंबर 12 के पास की घटना है।अभी दमकल विभाग एवं पुलिस विभाग आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा पाए है।स्थानीय लोगो के अनुसार तड़के करीब 3.45 बजे लगभग चार घंटे में आग पर काबू पा लिया गया था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में आग लगने की घटना में लोगों की मौतपर गहरा दुःखव्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा: “दिल्ली के गोकुलपुरी में अग्निकांड से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इस हादसे में जिनलोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरीसंवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदानकरे।”वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है ,वे खुद घटनास्थल पर जा रहे हैं जहां वे पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम