गौरी लंकेश की हत्या के मामले में SIT के हाथ लगा बड़ा सबूत, सामने आया ‘कातिल’ का चेहरा

वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही एसआईटी के हाथ पुख्ता सबूत लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसआईटी ने लंकेश पर हमला करने वाले के चेहरे की प्रोफाइल तैयार कर ली है। बताया जा रहा है कि गौरी लंकेश के हत्यारे की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तैयार किया गया है।
इस फुटेज से पुलिस को केस में काफी मदद मिली है।

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक लगभग 34-38 साल का एक व्यक्ति बजाज पल्सर बाइक पर नजर आ रहा है। जिसने एक फॉर्मल शर्ट पहन रखी है और उसने दाहिने हाथ में एक बैंड पहन रखा है। चूकि उसके हैलमेट में विजर नहीं था, इसलिए पुलिस ने उसके चहरे की झलक नजर आती है।

गौरतलब है कि बीती 5 सितंबर को 55 वर्षीय गौरी लंकेश को कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने बताया था कि गौरी की हत्या के दिन संदिग्ध तीन बार उनके घर के बाहर नजर आए थे। यहां तक की उन्हें गोली मारने से 30-45 मिनट पहले भी एक संदिग्ध घर के बाहर घूमता नजर आ रहा है।

read more at-