चकेरी के सनिगवां में जनरल स्टोर से हजारों की चोरी, व्यापारी आक्रोशित

  •  कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का मामला
  •  सनिगवां चौकी से कुछ दूरी पर हुई घटना
  •  व्यापारियों का कहना हाल ही में हो चुकी हैं कई चोरियां, नहीं एक्टिव हुई पुलिस
  •  जनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाँथ साफ

कानपुर महानगर| (सर्वोत्तम तिवारी) सर्दी शुरू होते ही शहर भर में चोरियों का सिलसिला जारी है| फिर चाहें हो शहर का कोई भी कोना हो, हर तरफ आये दिन चोरी की कोइ न कोई घटना हो रही है| मगर चकेरी क्षेत्र के सनिगवां में चोरों ने व्यापारियों की नींद हराम कर रखी है| सर्द रात में सनिगवां रोड पर आज चोरों ने एक जनरल स्टोर का ताला तोड़कर हजारों रुपये का माल पार कर दिया| दुकानदार ने सुबह जानकारी होने पर 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी|

व्यापारियो में है आक्रोश

मामला चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां रोड का है| व्यापारी सोमित अग्रवाल ने बताया कि सनिगवां रोड पर उनकी जनरल स्टोर की दुकान है| रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर चले गये| सुबह दुकान खोलने पहुँचे तो दुकान के ताले टूटे थे| सामान बिखरा देख दुकानदार के होश उड़ गये| दुकानदार ने चोरी की सूचना 100 नम्बर पर दी| मौकेपर पहुंची चकेरी पुलिस ने फौरी तौर पर जांच पड़ताल की|
व्यापारी ने बताया चोरों ने उसकी दुकान से सिगरेट, मसाला, और परचून में कीमती चीजें लगभग 80 हजार रुपये कीमत का माल पर कर दिया|

चोरी की घटना व्यक्त करते हुये व्यापारी ने कहा उसकी दुकान में यह तीसरी चोरी है| हर साल सर्दी में चोरी की घटना उसकी दुकान में हो रही है, आज तक पुलिस की तरफ से सिवाय आश्वासन के कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया| आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि हम लोग चोरी की घटनाओं पर चौकी से लेकर थाने तक कई बार शिकायत कर चुके हैं फिर भी पुलिस द्वारा रात में कोई गस्त नहीं की जाती|


न ही पिकेट एक्टिव रहती है| आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की घटनायें हो रहीं हैं लेकिन पुलिस सिर्फ आश्वासन देकर खाना पूर्ति कर रही है| इस दौरान श्याम अरोड़ा, वीरेन्द्र सिंह यादव कालू भइया, हरीश सिंह विष्ट, विशाल सिंह, मनीष वर्मा, कृष्णा वर्मा, सचिन तिवारी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे|