‘चिकित्सा व शिक्षा के नाम पर हो रहे धर्म परिवर्तन को रोकने की जरूरत’

कानपुर। (संजय मौर्या , संजू गुप्ता ) दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आज मर्चेन्ट चैम्बर हॉल में आगामी 8 अक्टूबर को होने वाले “दुर्गा” कार्यक्रम की बैठक कर अंतिम रूप दिया प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन असहाय बच्चो की सेवा कर बहुत ही अच्छा काम करता है इस संस्था की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है मिशन के कानपुर इकाई के संयोजक अवदेष सिंह ने कहा कि 8 अक्टूबर को होने वाले कार्क्रम से जो भी आय होगी उसे मिशन के अच्छे कामो में लगया जयेगा।। मिशन में सहियोग करने वाले लोगो को सममानित भी किया गया. डॉक्टर शिखा सिंह , रामेन्द्र सिंह ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद को मेमोटो दिया।
शहर के रागेन्द्र स्वरूप ऑडिटोरियम में हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ‘शिव ज्ञान से जीव सेवा’ विषय पर आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए केशव मौर्या ने कहा कि ‘शिक्षा के जरिये देश की संस्कृति व संस्कार को बच्चों में दिया जाना चाहिये।’
संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा ‘कुष्ठ रोगियों की सेवा के साथ उनके बच्चों को उच्च शिक्षा देकर मिशन मिसाल पेश कर रहा है, ऐसे कार्य में सभी को आगे आना चाहिये।’