चीन ने उत्तर कोरिया की तेल सप्लाई कम की

चीन ने उत्तर कोरिया को होने वाली तेल की सप्लाई में कमी और वहां से होने वाली कपड़ों की ख़रीद पर प्रतिबंध शुरू कर दिया है.

यह जानकारी चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को दी.

चीन के वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार प्राकृतिक गैस (लिक्विफ़ाइड नेचुरल गैस) की सप्लाई पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि 1 अक्टूबर से रिफाइंड पेट्रोलियम उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

उत्तर कोरिया को कितना नुकसान होगा

चीन उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. इन प्रतिबंधों की वजह से प्योंगयांग को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा.

उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु कार्यक्रम में लगातार विस्तार किए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उस पर कुछ नए प्रतिबंध लगा दिए थे. जिसमें उसे होने वाली तेल की सप्लाई और कपड़ों के निर्यात पर रोक शामिल थे.

संयुक्त राष्ट्र के मसौदे के अनुसार उत्तर कोरिया को एक तय सीमा में तेल की सप्लाई जारी रहेगी.

चीन और उत्तर कोरिया के बीच अभी कितनी मात्रा में तेल की सप्लाई होती है और प्रतिबंधों के बाद यह कितनी कम हो जाएगी, इसका कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं है.

कपड़े के निर्यात पर रोक लगने के बाद, प्योंगयांग को एक साल में लगभग 70 करोड़ डॉलर से ज़्यादा का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

 

read more at-