चुनावी घमासान में प्रत्याशियों का जनसंपर्क जोरों पर, हर उम्मीदवार लगाये है एड़ी-चोटी का जोर

  •  अपने अपने क्षेत्रों में हर प्रत्याशी कर रहा जोरदार जनसंपर्क
  •  नगर संसद में अपनी सीट पक्की करने के लिये लगाये हैं एड़ी चोटी का जोर
  •  टिकट वितरण के बाद पैदा हुये भारी विरोध के बाद पार्टी समर्थित प्रत्याशी कर रहे अपनों को मनाने की कोशिश

कानपुर महानगर| (सर्वोत्तम तिवारी) निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गये हैं| जिसके तहत हर प्रत्याशी अपने अपने वार्डों में जनसंपर्क करके अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगा है| अपनी सीट पक्की करने को हर कोई प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता|

जनसंपर्क करते वार्ड 24 कृष्णानगर से भजपा उम्मीदवार गोपाल गुप्ता

जनसंपर्क की कड़ी में वार्ड 24 कृष्णानगर से भाजपा उम्मीदवार गोपाल गुप्ता ने आज समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क किया| गोपाल गुप्ता ने सहदुल्लापुर, कृष्णानगर, कर्मचारीनगर, नेताजीनगर सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया| बी0जे0पी0 उम्मीदवार गोपाल गुप्ता के साथ प्रमोद भरद्वाज, आशीष शुक्ला, हउवा लाल, संदीप गुप्ता, मंजीत गुप्ता, रॉकी गुप्ता सहित सैकड़ों समर्थक रहे|

जनसंपर्क करती वार्ड 43 नवाबगंज की निर्दलीय उम्मीदवार अधिवक्ता सपना कनौजिया

वहीं वार्ड 43 नवाबगंज से निर्दलीय उम्मीदवार अधिवक्ता सपना कनौजिया ने भी कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया| सपना ने अपने समर्थकों के साथ नवाबगंज बाजार, गीतापार्क, लाल फाटक, आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया| सपना कनौजिया के जनसंपर्क में विवेक गुप्ता, हबीब आलम फारूकी, पारुल, रानी कनौजिया, सोनू चौरसिया, अजय राजपूत सहित कई लोग रहे|

जनसंपर्क के दौरान वार्ड 46 गोपाल नगर से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज तिवारी का समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत

वार्ड 46 गोपालनगर से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज तिवारी उर्फ उपेन्द्र ने भी जोरदार जनसम्पर्क किया| नीरज के साथ उनके समर्थक विवेक पाल, सौरभ तिवारी, बब्लू, सज्जन सिंह, सहित कई लोग मौजूद रहे| जनसंपर्क में वार्ड 74 श्यामनगर से सुमित यादव, वार्ड 35 कल्यानपुर से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की क्षमा गुप्ता, इसी पार्टी समर्थित वार्ड 43 नवाबगंज से स्वाती सिंह, वार्ड 74 श्यामनगर से वरुण यादव, वार्ड 3 चुन्नीगंज से प्रदीप कुमार आदि ने अपने अपने क्षेत्रों में जोरदार जनसंपर्क किया|