चोरों का अन्तर्जनपदीय गिरोह पकडा गया, 10 लाख रूपये से अधिक कीमत का सामन बरामद

रायबरेली। (संदीप मौर्या ) पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि एएसपी, सीओ डलमउ के कुषल परिवेक्षण में कोतवाल उचाहार, प्रभारी सर्विलांस, स्वाट टीम ने बीते महीने उचाहार की अलगअलग दुकानों में सेधमारी कर मोबाइल फोन की चोरी को खोलने के लिये टीम लगाईगई थी। पुलिस टीम को आज ईलाके से तीन आरोपियों सहित चोरी का करीब 10 लाख रूपये का माल, मोटर साइकिलों सहित पकडा गया।

एसपी ने बताया कि उचाहार कोतवाली में क्राइम नम्बर 283/17, 269/ अन्तर्गत धारा 457,380 कायम किया गया था। जानकारी के अनुसार पकडे गये आरोपियों में अन्तर जनपदीय चोरों का गैंग के मुखिया चन्द्रेस कुमार गौतम उर्फ साहब पुत्र राम सुमेर निवासी गांव मनार थाना मानिकपुर, अजय कुमार पुत्र केष कुमार ग्राम मकदूमपुर, थाना महेषगंज सुनील कुमार पटेल पुत्र जगतपाल, टिकरिया थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ पकडे गये। इनके पास से देषी तमंचा , 10 जिंदा कारतूस, मोटर साइकिल दो, 115 स्क्रीन टच मोबाइल, 110 चार्जर, 80 डाटा केबल, 95 एयर फोन, 5 दर्जन बैटी, एक टीवी, स्टेप्जाइजर, गैस सिलेण्डर, कटर, जैमिनेषन मसीन, प्रिटर मषीन, डीवीडी प्लेयर, 57 पीस कपउे, पांच बनियानी, इलेक्टानिक घडियां, 10252 नगद रुपये। जानकारी के अनुसार चोरों का गैंग रायबरेली जनपद , प्रतापगढ, सहित आस पास के जनपदों में चोरी का काम करता था। सोने चांदी की दुकानों सहित कपउे, मोटर साइकिल, सोरूम,मोबाइल की दुाकनों में चोरी करने का आदी थ। घटना का अनावरण करने पर पुलिस दल को 10 रूपये देने की घोसणा किया है।