जम्मू-कश्मीर के डोडा में 10 लोगों की मौत अनियंत्रित बस गिरी खाई में,प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया,

जम्मू-कश्मीर, डोडा, 28 अक्टूबर 2021, सुबह यात्रियों को लेकर एक मिनी बस ठथरी से डोडा जा रही थी , सुई गवारी पर मिनी बस के ड्राइवर ने नियंतरण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । जानकारी के अनुसार इसमें करीब k लोगों की मौत हुई लग़भग 12 लोग घायल हुए है।पुलिस सूचना प्राप्त होने पहुंची और पुलिस ने क्षैत्रीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकाला कर अस्पताल पहुंचाया। मृतक लोगो के शवों को मोर्चरी में रखा गया है। . सेना और पुलिस ने मौके पर राहत और बचाव कार्य किया
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा के ठथरी के पास हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्‍यक्‍त किया है।मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की भी मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया; “जम्मू-कश्मीर में डोडा के ठथरी के पास हुई सड़क दुर्घटना से दु:खी हूं। दु:ख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं: पीएम ,जम्मू-कश्मीर में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000रुपये दिए जाएंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ट्वीट द्वारा संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि डोडा में हुई सड़क दुर्घटना से व्यथित हूँ। मैंने उपराज्यपाल से बात की है, प्रशासन घायलों को हर सम्भव मदद व उपचार प्रदान कर रहा है। घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply