जिलाधिकारी ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

 

रायबरेली।(संदीप मौर्या ) फिरोज गांधी कालेज में दो दिवसीय चलने वाली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतियोगी खेल भावना से खेले। प्रतियोगियों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलकूद से शरीरिक एवं मानसिक विकास होता है, सभी प्रतियोगियों को अपने आप को साबित करने का मौका मिलता है, इस मौके पर अपना बेहतर प्रयास करें।

जिलाधिकारी ने सभी प्रतियोगियों एवं आयोजको को शुभकामनाये देते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से राष्ट्रीय एकता का पालन-पोषण होता है। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया। कालेज के प्रधानाचार्य एस0के0 पाण्डेय ने बताया कि 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 20 व 21 दिसम्बर को विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर सचिव, खेल समिति डा0 सी0 लाल, अध्यक्ष खेल समिति डा0 राकेश कुमार प्रधानाचार्य एस0के0 पाण्डेय, ओ0एन0 भार्गव आदि उपस्थित रहें।