जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने महाराजपुर गौशाला का किया औचक निरीक्षण

कानपुर,(उप्र) ,09 अगस्त ,2021,जिलाधिकारी आलोक तिवारी मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा आज सम्मिलित रूप से भारी बारिश के दौरान महाराजपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में 4 सैड लगे थे जिनके नीचे गाय खड़ी थी। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि और सेड़ लगाया जाए ताकि गायों को सुरक्षित स्थान मिल सके। उन्होंने केयर टेकर को निर्देशित करते हुए कहा कि गायों के चारे की समुचित व्यवस्था रहे ,यह सुनिश्चित किया जाए तथा पर्याप्त मात्रा में चारे का स्टॉक की भी व्यवस्था पहले से ही कर ली जाए।

उन्होंने कहा की गांवों में कुपोषित बच्चों के परिजनों को दुधारू गाय नि:शुल्क दी जाए इसके लिए गाय देने की व्यवस्था करते हुए परिजनों को गाय दिया जाए। समस्त खंड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें की समस्त गौशाला में सेड की व्यवस्था रहे यह प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित किया जाए । सभी गौशाला में चारे व्यवस्था रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए।@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply