टेरर फंडिंग: एनआईए ने की जम्मू कश्मीर में 12 जगहों पर छापेमारी

श्रीनगर। टेरर फंडिग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में  एनआईए ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में 12 जगहों पर छापेमारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में बुधवार को श्रीनगर, बारामुला और हंदवाडा के 12 जगहों पर छापे मारे हैं। फिलहाल छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार एनआईए ने श्रीनगर में दो जगहों पर छापे मारे जबकि एक पीरबाग और आलूचीबाग। बताया जा रहा है कि इन दोनों जगहों पर व्यवसायियों के यहां छापे मारे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए ने छापेमारी की कार्रवाई कारोबारी जहूर वटाली के करीबियों के यहां की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनकी अधिकतर संपत्ति दुबई, मुंबई, दिल्ली और चंडीगढ में है। जहूर वटाली के ड्राइवर के यहां भी एनआईए ने छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि जहूर वटाली के जिस ड्राइवर के यहां पर छापेमारी हुई है उसका नाम मोहम्मद अकबर है। इसके अलावा तराहमा में भी शफी के यहां पर छापे मारे गए हैं।

 

Read More- Khaskhabar