टोक्यो ओलिंपिक सेमीफाइनल में पुरुष हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा,

टोक्यो ओलिंपिक,03 अगस्त 2021,ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का भारतीय पुरुष हॉकी टीम 40 साल बाद का सपना दुनिया की नंबर एक टीम बेल्जियम ने चूर चूर कर दिया। आज का दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा,उम्मीद है कि जर्मनी को हराकर कांस्य पदक अपनी झोली में किया जा सकता है, एथलेटिक्स में भारतीयों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. शॉटपुट में तेजिंदर सिंह तूर भी बहार हुए और भाला फेंक में अन्नु रानी भी क्वालीफाइंग दौर से बाहर हो गई। यह भी दुखद रहा कि कुश्ती में युवा भारतीय पहलवान सोनम मलिक को 62 किग्रा वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में ही मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारत को शॉटपुट प्लेयर तेजिंदर पाल सिंह तूर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में जगह नहीं बना पाए।

@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply