ट्रैफिक की पाठशाला – बच्चो को दी गई डायल 100 और 1090 की अहम जानकारी

रायबरेली (संदीप मौर्या ) जगतपुर में पुलिस की पाठशाला का कार्यक्रम का आयोजन श्री बालि करण सिंह स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज जगतपुर में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अथिति मुख्य अग्नि समन अधिकारी तथा जगतपुर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बच्चे और बच्चियों को डायल 100 वह 1090 और महिला सशक्तिकरण के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई जिससे बच्चों ने पूछा प्रियंका सिंह वा सोनी ने पूछा कि इस से क्या ट्रैफिक रूल से क्या लाभ है राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डायल हंड्रेड से लोगों को तुरंत तत्काल शिकायत करने के 10 मिनट बाद वहां पर डायल हंड्रेड पहुंचती है जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाती और 1090 से महिलाओं को किसी असुविधा से बचने के लिए वहां पर महिलाओं की सुरक्षा की जाती श्री आर के पांडे ने बताया बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में अच्छी तरह से मुड़ने से पहले गाड़ी चलाने से पहले हेलमेट लगाना चाहिए.

 

ट्रैफिक रूल के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए जिससे होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है और बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए कामना करते है इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक जितेंद बहादुर सिंह व प्रधानाचार्य महेश कुमार गुप्ता और संचालक प्रेमपाल सिंह विद्यालय के स्टाफ राजेंद्र प्रसाद गिरजा शंकर त्रिवेदी बृजेश, कुमार सुरेंद्र प्रताप, अमरेश कुमार ,अनुज कुमार, पूर्णिमा सिंह, प्रिया मिश्रा, नीलम गुप्ता, उपमा सैनी, कोमल गुप्ता व पप्पू सिंह ,विद्यालय के समस्त बच्चे और बच्चियां मानसी त्रिपाठी प्रिया सिंह प्रियंका सोनी श्रेया त्रिवेदी अनामिका सिंह ,प्रिया सिंह,ट्रैफिक रूल के बारे में जानकारियां ली और नियम का पालन करने की शपथ ली जिससे मुख्य अतिथि के स्वागत गीत ने बच्चियों ने प्रस्तुत की और सरस्वती वंदना भी ने बच्चियों ने मुख्य अतिथि के सामने अपना गायन प्रस्तुत किया.