‘ ट्विटर‘टूलकिट मामला तूल पकड़ता जा रहा है,

दिल्ली ‘टूलकिट मामला तूल पकड़ता जा रहा है,ट्विटर अपनी सफाई देने में जूटा है वही सरकार अपनी, पुलिस ने २७/०५/२१ को कहा कि ‘टूलकिट’ मामले में चल रही जांच पर ट्विटर का बयान झूठा है। पुलिस ने कहा कि ट्विटर का टूलकिट केस पर दिया गया बयान कानूनी जांच में बाधा का प्रयास है। ट्विटर ने ‘पुलिस द्वारा डराने-धमकाने की रणनीति के इस्तेमाल’ पर चिंता जताते हुए कहा है कि वह भारत में अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए संभावित खतरे के बारे में चिंतित है,विदित हो कि कथित टूलकिट मामले में कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी और बीजेपी नेताओं द्वारा शेयर किए गए दस्तावेज़ को फर्ज़ी करार देते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की थी. इस बीच ट्विटर ने संबित पात्रा समेत कई नेताओं के ट्वीट के साथ ‘मैनुपेलेट मीडिया’ लिख दिया था. ट्विटर के ‘मैनुपेलेट मीडिया’ फ्लैग करने के बाद केंद्र सरकार ने भी ट्विटर से इसे हटाने के लिए कहा था.।

@फोर्थ इंडिया न्यूज़

Be the first to comment

Leave a Reply