डीआरडीओ द्वारा बनाई गई कोरोना की दवा

भारत में बनी करोना की दवा ,रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने जो कोरोना को समाप्त करने की दवा बनाई है, 19 मई मंगलवार को उसे लॉन्च उसे किया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन डीआरडीओ के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में इस दवा को लॉन्च किया। इस दवा को कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने में कारगर माना जा रहा है। देश के ड्रग्स कंट्रोलर की ओर से डीआरडीओ द्वारा बनाई गई कोरोना की इस दवा को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए हाल ही में मंजूरी दी गई है। इस दवा को एक लैब की सहायता से बनाया गया है, जिसका नाम 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) रखा गया है।