डीजे को लेकर बीएचयू में हुआ बवाल, छात्रों ने स्कूल बस में लगाई आग, किया पथराव

बीएचयू में एक बार फिर माहौल गरमा गया। बुधवार शाम को कुछ छात्रों ने जमकर हंगामा किया। सारा बवाल डीजे नाइट को लेकर चल रहे विवाद के बीच हुआ। हंगामे के दौरान छात्रों ने पत्थरबाजी की और 50 से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। कई जगहों पर आगजनी भी की गई। बवाल को बढ़ता देख मौके पर चार सीओ, पांच थानेदार और पीएसी तैनात की गई। पुलिस मौके पर तो पहुंच गई लेकिन गेट खुलने के बाद भी बाहर ही खड़ी रही।

बता दें कि डीजे नाइट को लेकर हुए बवाल में आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बिरला हॉस्टल के छात्र विरोध कर रहे हैं। छात्रों ने बीएचयू के सिंह द्वार को बंद कर ‌दिया।
वहीं हंगामे के दौरान विवि के सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बन रहे। बवाल कर रहे छात्रों ने चेहरों पर नकाब लगाए हुए थे, जिसकी आड़ में उन्होंने जमकर बवाल काटा, चौराहे पर निकलने वाले वाहनों पर पत्थरबाजी की। इस दौरान स्कूल बस के बच्चों ने नीचे झुककर जान बचाई। उपद्रवियों ने दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस को आग के हवाले कर दिया।

बिरला छात्रावास में रहने वाले छात्र आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में शाम करीब चार बजे छात्रों ने मेन गेट  पर पथराव के साथ ही कैंपस में जगह-जगह खड़ी मरीजों, तीमारदारों, प्रोफेसरों, चिकित्सकों की करीब 100 से अधिक वाहनों, विश्वनाथ मंदिर के पास दुकानों, स्टेट बैंक की एटीएम में तोड़फोड़ की।

इतना ही नहीं परिसर में एनसीसी ऑफिस के पास दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस को आग के हवाले कर दिया। जब उपद्रवी छात्र परिसर में तांडव मचा रहे थे, पुलिस-पीएसी के जवान बीएचयू सिंहद्वार के बाहर ही खड़े रहे।

बता दें कि बीते एक माह से अधिक समय से आशुतोष सिंह का मामला परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सबसे पहले आईआईटी बीएचयू में डीजे नाइट को लेकर समर्थकों संग हंगामा किया था। उसके बाद आईआईटी निदेशक के फेसबुक अकाउंट से छात्रों के गाली गलौज का मामला सामने आया था।

read more at-