दसवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा

उत्तर प्रदेश ,करोना की लहार अभी ख़त्म नहीं हुई है, वही राज्यों में वैक्सीनेशन तेज़ हो गया है, इसी बीच ऊ प्र सरकार ने यूपी बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। इस साल दसवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। दसवीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला मुख्यमंत्री ने लिया है। दरअसल, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण दसवीं की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग काफी दिनों से हो रही थी ,यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी को करना था। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का एलान मुख्यमंत्री की सहमति से किया। अब 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जल्द ही सरकारी आदेश आएगा।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि १२वी की परीक्षा पहले की तरह इस वर्ष भी 15 कार्य दिवसों में संपन्न होगी छात्रों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रश्नपत्र की अवधि को मात्र डेढ़ घंटे रखा जाएगा तथा छात्रों को प्रश्नपत्र में दिए गए 10 प्रश्नों में से किन्ही 3 प्रश्नों का उत्तर देने की स्वतंत्रता होगी। छात्रो के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इस वर्ष केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है। कक्षा 10 के छात्र की कक्षा 11 में प्रोन्नति के दिशा निर्देश उ प्र मध्यमिक शिक्षा परिषद को बनाने के निर्देश दिए गए हैैं।

Be the first to comment

Leave a Reply