दिल्ली,राजधानी में कोरोना का ग्राफ कम

दिल्ली,देश की राजधानी में कोरोना का ग्राफ कुछ कम हुआ है,दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 23 फीसदी के आसपास पंहुचागया है। कोरोना के 17,364 नये मरीज स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में मिले हैं, कोरोना पोस्टिव 332 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल संख्या अब बढ़कर 19,071 पर पर पहुंच गयी है।आज जहां सत्रह हजार से अधिक नये कोरोना पोस्टिव की पुष्टि हुई है, वहीं बीस हज़ार से अधिक ठीक हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट अब 23.34 फीसदी है,दिल्ली में 9,832 मरीजों की शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी।पहले पाजिटिविटी रेट 24,92फीसदी था। करीब 49,865 मरीज होम आइसोलेशन व एक्टिव केस 87,907 थे। अब तक कुल 12,03,253 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं।कुल मरने वालों की संख्या 19,071 है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने आवास पर कोरोना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि ऑक्सीजन सप्लाई में आ रही सभी अड़चनों को दूर किया जाये और जो ऑक्सीजन बचा सकते है वो बचाये। केजरीवाल  ने कहा कि ऑक्सीजन अति जरुरी है, इसका बड़ी कुशलता के साथ उपयोग होना चाहिए। इसकी बर्बादी नहीं होनी चाहिए। हम सब को कोशिश करनी है कि हम ऑक्सीजन कि बर्बादी को रोकें। @सिटी रिपोर्टर,फोर्थ इंडिया न्यूज़