दिल्ली-एनसीआर में 3 दिन और झेलनी होगी जहरीली हवा, आज बंद रहेंगे 5वीं तक के स्कूल

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। आज मंगलवार की अपेक्षा ज्यादा धुंध दिख रही है। विजिबिलिटि 100 मीटर से भी कम हो गई है। आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में जिस तरह की धुंध छाई वो दिवाली के अगले दिन से भी ज्यादा थी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र वायु प्रदूषण के इस साल के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। अधिकांश विशेषज्ञों ने इस धुंध को स्मॉग बताया है। हालांकि, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह वास्तव में धुंध है।

कोहरे और धुंध के बीच अंतर क्या है?
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कोहरे और धुंध के बीच का अंतर केवल यह है कि, कोहरे के दौरान दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम हो जाती है, और धुंध के दौरान यह एक किलोमीटर से अधिक होती है।’

मंगलवार को आईजीआई एयरपोर्ट की विजिबिलिटि करीब 5.30 बजे 200 मीटर तक पहुंच गई थी।

 

read more at-