दोस्ती का रोड शो LIVE: अहमदाबाद की सड़क पर खुली जीप में 8 किलोमीटर चले आबे और मोदी

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने खुद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आबे का गले लगाकर स्वागत किया. इसके बाद शि‍ंजो आबे को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे का जॉइंट रोड शो शुरू हो गया है.  खुली जीप में सवार होकर पीएम मोदी और जापन के पीएम श‍िंजो आबे यात्रा कर रहे हैं.  रोड शो के दौरान 28 राज्यों के 28 ग्रुप्स अलग-अलग स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. रास्ते में सभी राज्यों की झांकियां मौजूद हैं. लोग भारत और जापान का झंडा लेकर दोनों देश की दोस्ती का स्वागत कर रहे हैं. रोड शो साबरमती रिवर फ्रंट से गुजरते हुए 8 किमी की यात्रा के बाद साबरमती आश्रम पहुंचेगा. आबे अपने इस दौरे में पीएम मोदी के साथ मिलकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे. दोनों नेता बुधवार को मशहूर सीदी सैयद मस्जिद भी जाएंगे.

पढ़ें 13 सितंबर का पूरा शेड्यूल –

3.30 PM – शिंजो आबे अपनी पत्नी के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुचेंगे.

3.45 PM – पीएम मोदी आबे का स्वागत करेंगे, दोनों नेता एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो करेंगे.

4:30 PM – दोनों नेता साबरमती आश्रम पहुंचेंगे.

5.00 PM – पीएम मोदी, शिंजो आबे होटल हयात पहुंचेंगे.

6:00 PM – होटल से सीदी सैयद मस्जिद के लिए रवाना.

6.30 PM – गुजराती ट्रेडिशनल रेस्तरां.

7.45 PM – होटल में डिनर.

9.00 PM – हयात होटल के लिए रवाना.

करेंगे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का अनावरण

– 14 सितंबर को दोनों नेता सबसे पहले मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट का अनावरण करेंगे. यह भारत का बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट है.

– इसके बाद दोनों नेता गांधीनगर स्थ‍ित महात्मा मंदिर में भारत-जापान एनुअल समिट में भाग लेंगे. यहां वह भारत और जापान की इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे.

8 किमी. लंबा रोड शो

गुजरात में पीएम मोदी और शिंजो आबे 12वें भारत-जापान सालाना संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी के साथ उनका लंबा कार्यक्रम है. भाजपा ने बताया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचते ही शिंजो आबे पीएम मोदी के साथ रोड शो में हिस्सा लेंगे. 8 किलोमीटर लंबा यह रोड शो अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होकर साबरमती आश्रम पर खत्म होगा.

read more at-