नगर संसद में वार्ड की “सत्ता” पाने के लिये माननीयों ने करवाये नामांकन

  •  नगर निकाय का चुनावी बिगुल बजते ही प्रत्याशियों के नामांकन जोरों पर
  •  कानपुर नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने आज बढ़-चढ़ कर करवाया नामांकन
  •  पार्टियों ने अभी तक नहीं जारी की अपने “रणबांकुरों” की लिस्ट, कल तक पत्ते खुलने की संभावना

कानपुर महानगर|(सर्वोत्तम तिवारी) कानपुर महानगर में होने वाले नगर निकाय चुनाव में “नगर संसद” में अपने-अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व करने वाले सभासद प्रत्याशियों ने आज नामांकन करवाया| निकाय चुनाव में अपनी जीत हासिल करके अपने वार्ड के चहुमुखी विकास का बीड़ा उठाये इन “लड़ाकों” ने नामांकन कराकर अपनी-अपनी प्रत्याशिता दर्ज करवा दी| इस बार नगर निगम के चुनाव में जहाँ युवा प्रत्याशियों का बोल बाला है वहीं महिलाओं की भागीदारी भी कम नहीं है| पार्टियों ने अभी अपने पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल नहीं की है, कल तक कुछ पार्टियों के पत्ते खुलने की सम्भावना है| इस बार निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रहे कई प्रत्याशियों ने “निर्दलीय प्रत्याशी” के रूप में आज अपना नामांकन कराया|

नामांकन कराने वालों में वार्ड 74 श्यामनगर से आशुतोष मिश्रा (आशू) और सुमित यादव ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराया, वहीं वार्ड 82 से अमित गुप्ता ने नामांकन कराया, अमित गुप्ता ने कहा कि चुनाव चिन्ह के लिये 5 निशान सेलेक्ट किये हैं जिसमें बाबा भोलेनाथ का “त्रिशूल” चुनाव चिन्ह के रूप में लेना मेरी प्राथमिकता रहेगी|

नामांकन प्रक्रिया के दौरान वार्ड 66 से अस्मिता मिश्रा, वार्ड 35 से निर्दलीय मंजू यादव, आशा सिंह और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से क्षमा गुप्ता सहित इसी पार्टी से वार्ड 43 नवाब गंज से स्वाती सिंह ने नामांकन कराया|

वार्ड 35 कल्यानपुर से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की प्रत्याशी क्षमा गुप्ता
नामांकन प्रक्रिया पूरी करती वार्ड 35 कल्यानपुर से प्रत्याशी मंजू यादव
अपना नामांकन करती वार्ड 35 कल्यानपुर से प्रत्याशी आशा सिंह
वार्ड 74 श्यामनगर से सुमित सुमित यादव समर्थकों के साथ
नामांकन करवाते आशुतोष मिश्रा(आशू) वार्ड 74 श्यामनगर