नहीं रही दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद, 500 से 250kg हुआ था वजन

दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद का निधन हो गया. अबू धाबी में इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. एक हफ्ते पहले ही उन्होंने अपना 37वां जन्मदिन मनाया था. बता दें कि कुछ महीने पहले इमान इलाज के लिए मुंबई आई थीं. एक वक्त में इमान का वजन 500 किलो था, इस कारण उन्हें दुनिया की सबसे वजनी महिला माना गया था.

कैसे हुई मौत?

अबू धाबी के बुर्जील हॉस्पिटल के अधिकारियों का कहना है कि किडनी के काम बंद कर देने और दिल संबंधी बीमारियों के कारण इमान की मौत हुई. इमान को 20 डॉक्टरों की टीम के तहत रखा गया था. वे उसके मेडिकल कंडीशन पर नजर रखे हुए थे. बता दें कि इमान मिस्त्र की रहने वाली थीं.

मुंबई में हुआ था इलाज, 250 किलो हो गया था वजन

इमान को बचपन से थायरॉयड था. इसके चलते एक वक्त में उनका वजन 250 किलो हो गया था. कुछ महीने पहले उन्हें इलाज के लिए मुंबई के सैफी हॉस्पिटल लाया गया था. इमान को एयरलिफ्ट कर लाया गया था. उसे प्लेन से क्रेन से उतारा गया था. क्रेन से उतार कर ट्रक में रखा गया था. उसी से उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया था.

 

read more at-