निकाय चुनाव में कई प्रत्याशियों ने लिये नाम वापस, तो कई ने किया जबरदस्त जनसम्पर्क

  •  आज नाम वापसी का आखिरी दिन, अपने-अपने क्षेत्रों में हर प्रत्याशी कर रहा जोरदार जनसंपर्क
  •  टिकट वितरण के बाद पैदा हुये भारी विरोध के बाद पार्टी समर्थित प्रत्याशी कर रहे अपनों की मान-मनौवल
  •  कई पार्टियों ने अपने बागियों को निर्देशित करके करवाये नाम वापस, कहा जिताओ पार्टी समर्थित प्रत्याशी

कानपुर महानगर|(सर्वोत्तम तिवारी ) नगर संसद में अपनी सरकार बनाने के लिये जहाँ हर राजनीतिक पार्टी अपना समीकरण बनाने में लगी है| वहीँ इस बार के चुनाव मैदान में भारी मात्रा में अपनी किस्मत आजमा रहे निर्दलीय लड़ाके भी कम नहीं हैं| निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गये हैं|

इस बार का चुनाव रोचक इस लिये और भी है क्योंकि कानपुर महानगर में होने वाले निकाय चुनाव में महिला प्रत्याशियों की जन संख्या भी कम नहीं है| कई-कई वार्डों में तो बड़े बड़े दिग्गजों को निर्दलीय प्रत्याशी जोरदार टक्कर दे रहे हैं| जिसके तहत हर प्रत्याशी अपने अपने वार्डों में जनसंपर्क करके अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगा है| अपनी सीट पक्की करने को हर कोई प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता| अब बस निर्दलीय प्रत्याशियों को अपने चुनाव चिन्ह मिलने का इंतजार है|

 जनसंपर्क के दौरान वार्ड 20 फजलगंज की बसपा प्रत्याशी प्रीती गौतम

आज नाम वापसी के आखिरी दिन जनसंपर्क में वार्ड 20 फजलगंज से निर्दलीय प्रत्याशी सन्नो बेगम ने अपने वार्ड के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया| सन्नो ने कहा कि हमारे वार्ड की सबसे बड़ी समस्या सीवर की है जिससे हर क्षेत्रवासी परेशान है| इसके तहत मुहल्ले की महिलाओं को खुले में सौंच जाना पड़ता है| उन्होंने कहा प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं की इस समस्या का समाधान करेंगे| सन्नो बेगम के साथ इस्लाम अंसारी, पवन रस्तोगी, मालती देवी सहित कई समर्थक मौजूद रहे|

जनसंपर्क करती वार्ड 20 की निर्दलीय उम्मीदवार सन्नो बेगम समर्थकों के साथ

इसी कड़ी में वार्ड 24 कृष्णानगर से भाजपा उम्मीदवार गोपाल गुप्ता ने आज समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क किया| गोपाल गुप्ता ने जीवन गार्डन, शिव कटरा, कृष्णापुरम, कृष्णानगर, गंगागंज, कर्मचारीनगर, नेताजीनगर सहित वार्ड के सभी क्षेत्रों में जनसंपर्क किया|
गोपाल गुप्ता के साथ संजय विश्नोई, लल्ला गुप्ता, सूरज गुप्ता, आर0पी0 वर्मा, प्रमोद भरद्वाज, आशीष शुक्ला, हउवा लाल, सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे|

जीवन गार्डेन में जनसंपर्क करते वार्ड 24 कृष्णानगर से बी0जे0पी0 उम्मीदवार गोपाल गुप्ता

वहीं वार्ड 20 से ही चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही बसपा उम्मीदवार प्रीती गौतम ने वार्ड में जोरदार जनसंपर्क किया| प्रीती ने गाडिरियन पुरवा, दर्शनपुरवा, फजलगंज, ऊँचवा, रेलवे लाइन के0एन0टी0 2 आदि क्षेत्रों में समर्थकों के साथ जन संपर्क किया| बसपा उम्मीदवार का चुनावी एजेंडा घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं का भरपूर सहयोग करना क्षेत्र का समुचित विकास आदि होगा| प्रीती गौतम के पति विजय कुमार कुमार गौतम ने बताया बसपा पार्टी से पिछले 17 वर्षों से जुड़ाव रहा है| इस बार वार्ड 20 की सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालनी है|

चुनावी जनसंपर्क में वार्ड 74 श्यामनगर से आशुतोष मिश्रा (आशू) और वार्ड 91 शास्त्रीनगर से निर्दलीय प्रत्याशी रिक्कू यादव, वार्ड 74 श्यामनगर से सुमित यादव, वार्ड 35 कल्यानपुर से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की क्षमा गुप्ता, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी समर्थित वार्ड 43 नवाबगंज से स्वाती सिंह, वार्ड 74 श्यामनगर से वरुण यादव, वार्ड 3 चुन्नीगंज से प्रदीप कुमार वार्ड 43 नवाबगंज से निर्दलीय प्रत्याशी अधिवक्ता सपना कनौजिया आदि ने अपने अपने वार्डों में जबरदस्त जनसंपर्क किया|