निकाय चुनाव में पारदर्शित रखने को लेकर सडक पर उतरे डीएम व एसपी

  • जनपद में सघन चेकिंग अभियान चला कडी सुरक्षा व्यवस्था होने के दिये संकेत

रायबेरली।(संदीप मौर्या ) नगर निकाय चुनाव का अंतिम चरण का निर्वाचन निर्वाच न जनपद में आगामी 29 नवम्बर को किया जाना है। निर्वाचन को निस्पक्ष पादर्षी एवं षातपूर्ण कराये जाने के लिये जिला प्रसाषन ने चैतरफा तैयारी कर लिया है। जानकारी के अनुसार अधिसूचना जारी होने के बाद तथा निर्वाचलन प्रक्रिया के अंतिम झोर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक लगातार नसीराबाद लालगंज बछरावां महराजगंज डालमउ सलोन, नगर पालिका परिसद क्षेत्र का दौरा दिन तथा रात्रि में कर रहे है।

आज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री पुलिस अधीक्षक षिवहरी मीणा बछरावां थाना क्षेत्र के अन्तग्र्रत राष्टीय राजमार्ग लखनउ इलाहाबाद फोर्स के साथ गाडियों की सघन चेकिंग कराई। इसकें अलावा जनपद षहर की सभी सीमाओं पर दो पहिया चार पहिया वाहनों की सघन चंेकिंग की जा रही है। इसके अलावा फलाईंग स्कैट नगर पालिका क्षेत्र के अलावा सभी नगर पंचायतों के क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित न करें। इसके लिये दिन और रात सरकारी कर्मियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान में बीडीओ ग्राुी कराई जा रही है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साम को षहर में आवागमन बढ जाने के कारण नो इंटी की व्यवस्था की गई है। जिसे सख्ती से लागू किया गया है।