निकाय चुनाव में फराह, शहनाज,और सलमान नहीं कर पाये वोट की चोंट, मताधिकार से वंचित ऐसे कई नवयुवा बोले ये….

  •  निकाय चुनाव 2017 की मतदाता सूची में गड़बड़ी से हर कोई रहा नाराज
  •  जिसने डाला विधानसभा में वोट उसको नहीं मिला निकाय चुनाव 2017 में  वोट डालने का मौका
  •  प्रत्याशियों के भारी विरोध के बाद भी नहीं दिया सक्षम अधिकारियों ने कोई समुचित जवाब
  •  जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग के दावों की खुली पोल, दर-दर भटकने को मजबूर हुये मतदाता
  •  उपरोक्त मतदाता बोले हम राष्ट्रहित में करना चाहते थे मतदान, पर तुम “डाल-डाल हम पात-पात” वाली कहानी नहीं आई रास
  •  मोदी के तीन तलाक वाले फैसले से आकर्षित हुये मुस्लिम मतदाता, निकाय चुनाव में वोट करने से रहे वंचित
  •  मताधिकार का प्रयोग करने से रहे वंचित मतदाताओं में कहीँ खुशी कहीं गम का माहौल

कानपुर महानगर| (सर्वोत्तम तिवारी) नगर संसद के लिये होने वाले नगर निगम चुनाव में मतदाताओं को जो समस्या झेलने को मिली शायद ही किसी को अंदाजा होगा| लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करने वाले जोश से लबरेज होकर अपने अपने मतदान स्थल पर पहुँचे| लेकिन वहाँ पर बहुत से मतदाताओं को निराशा ही हाँथ लगी| मतदान करने आये मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था और वो वोट नहीं डाल पाये|

बड़े ही उत्साह पूर्वक पहुँचे ऐसे मतदाताओं को भटकते हुये देखा गया| मताधिकार का प्रयोग न कर पाने के कारण काफी लोग नाराज दिखे|
सभी ने निर्वाचन आयोग और मतदाता सूची कार्य को करने में लगाये गये लोगों को खूब रोष.

वार्ड 20 फजलगंज में मतदान करने से वंचित रही फराह

वार्ड 20 फजलगंज के मतदान स्थल बस डिपो में वोट की चोट करने पहुँचे फराह, शहनाज और सलमान वोट नहीं डाल पाये| वोट न डाल पाने का कारण वोटर लिस्ट में नाम न होना रहा| फराह ने कहा आज वोट डालने आये पर हमको वोट डालने से मना कर दिया गया| उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमने वोट डाला था लेकिन इस बार महापौर और पार्षद के लिये हो रही वोटिंग में हमको वोट नहीं डालने दिया जा रहा है| फराह ने कहा कि पता करने पर बताया गया कि वोटर लिस्ट में नाम नहीं है|

मतदान से वंचित रही मायूस दिखी मतदाता

वहीं शहनाज और सलमान वोट न डाल पाने के कारण मायूस दिखे| जिला प्रशासन व निर्वाचन आयोग की तरफ से ऐसी भारी गलती की गई जिससे बहुत से मतदाता परेशान रहे| हर जगह पोलिंग बूथों पर ऐसी समस्या दिखी| और कहीं न कहीं निकाय चुनाव में हुई वोटिंग में वोटिंग पर्सेंटेज का न बढ़ पाना इसका मुख्य कारण रहा| निकाय चुनाव में मुश्लिम मतदाताओं की जागरूकता अच्छी खासी दिखी| मतदान केन्द्रों पर लाइन में लगकर युवाओं ने वोट डालकर खुशी जाहिर की|