पांच राज्यों का चुनाव परिणाम घोषित 2021

कोरोना महामारी के बीच  पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हुये और परिणाम 02 मई 2021 को घोषित हुये । देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में देश के लोगो की नज़र प्रमुख रूप से पश्चिम बंगाल पर टिकी थी,जहा ममता बेनर्जी ” दीदी ” तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने संघर्षरत जीत कर सरकार बनाने का दवा पेश किया। विधान सभा सीट नंदीग्राम इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहा जिस जगह से दीदी 1956 वोटो से चुनाव हार गई, बंगाल में ममता बनर्जी की 213 सीटे जीत कर साफ बहुमत से हैट्रिक बनायीं है. वहीं असम में एक बार फिर बीजेपी + की 75 सीटे जीत कर सरकार बनी, केरल में एल डी एफ “लेफ्ट” 93 सीटों के साथ एक बार फिर काबिज़ हुई है. तमिलनाडु में डीएमके + ने 133 सीटे जीत कर बाज़ी मारी, पुडुचेरी में बीजेपी एलायंस (ऑल इंडिया एन॰आर॰ कांग्रेस और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) को 16 सीटों की बढ़त के साथ सरकार बनायीं, हर राज्य का संझेप विवरण ……
1. बंगाल:- सीटें कुल : 294 (चुनाव 292 सीटों पर हुआ ),बहुमत: 148 (292 सीटों के हिसाब से 147), जीत : तृणमूल कांग्रेस-सीट 213
2. तमिलनाडु:-कुल सीटें: 234,बहुमत: 118, जीत : द्रमुक + 133
3. केरल:-कुल सीटें: 140,बहुमत: 71,जीत : एल डी एफ 93
4. असम:-कुल सीटें: 126,बहुमत: 64,जीत : भाजपा+75
5. पुडुचेरी:-कुल सीटें: 30,बहुमत: 16,जीत : बीजेपी एलायंस 16 @ फोर्थ इंडिया न्यूज़