पाकिस्तान ने चीन की मदद से पाकवेक (‘PakVac’)वैक्सीन बनाई

(अरुण सिंह चंदेल,वरिष्ठ पत्रकार),

पाकिस्तान ने चीन की मदद से स्वदेशी कोरोना वैक्सीन तैयार की है,इस वैक्सीन का नाम पाकिस्तान ने पाकवेक (‘PakVac’) रख दिया है। स्पेशल असिस्टेंट हेल्थ डॉ.फैसल सुल्तान (पाकिस्तान) ने कहा,’हमने इस कठिन दौर में चीन को अपने करीब पाया है, जिसने कोरोना संकट से निपटने में हमारी मदद की है।हज जाने वाले, कारोबार या नौकरी के लिए सऊदी अरब जाने वाले पाकिस्तानियों को एक तगड़ा झटका इस बात से लगा कि सऊदी अरब चीन की बनी वैक्सीन लगाने वाला सर्टिफिकेट स्वीकार नहीं करेगा। पाकिस्तानी मीडिया की अनुसार शेख रशीद अहमद गृह मंत्री ने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा कि जिन्होंने चीन में बनी वैक्सीन को अब तक मान्यता नहीं दी इस सिलसिले में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ख़ुद मध्य-पूर्व के उन देशों से बात कर रहे हैं,पर सूत्रों का कहना है की यह मसला पेचीदा है क्योकि चीन की साख दुनिया में वैक्सीन और करोना वायरस को लेकर ठीक नहीं है।
कई देशो ने चीन में बनी वैक्सीन को मान्यता नहीं दी है उन्ही में से एक देश सऊदी अरब भी हैं। पाकवेक (PakVac) चीन के सहयोग से पाकिस्तान के इस्लामाबाद में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ द्वारा बनाई जा रही है। पाकिस्तानी अधिकारियो के कानुसार 130 मिलियन डॉलर सैंक्शन किये है,10 मिलियन कोविड वैक्सीन के लिये,जो 30 जून तक मिल जाएगी।10 जुलाई तक 10 मिलियन वेक्सीन औरआ जाएगी। कुल 70 मिलियन डोज़ पाकिस्तानई नागरीको को चाहिए के लिए जो 1. 5 बिलियन डॉलर अनुमानित लगत है। @

Be the first to comment

Leave a Reply