पीएम मोदी ने मंत्रियों को चेताया- दो साल बचे हैं, डिलीवरी और केवल डिलीवरी पर दीजिए ध्यान

रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों को सख्त हिदायत दी है। केंद्र सरकार के कार्यकाल को तीन साल बीत चुके हैं इसी के मद्देनजर उन्होंने अपने मंत्रियों को चेताया है। पीएम ने सभी मंत्रियों से केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को सही तरीके से लागू कराने पर ध्यान देने को कहा है। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी सरकारी का कॉर्पोरेट के फायदे न ले। इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक पीएम ने बीते बुद्धवार को एक बैठक में मंत्रियों से अपने विभागों की कार्यक्षमता बढ़ाने और योजनाओं का गरीबों तक लाभ पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए थे।

खबर के अनुसार एक अधिकारी ने बताया, “अब अगले चुनाव के लिए सिर्फ 2 साल बचे हैं। जातीय समीकरणों या गठजोड़ की राजनीति से ज्यादा जरूरी है कि सरकार कार्यक्षमता पर ध्यान दे और सिर्फ नतीजे दे। पीएम यह बात सभी मंत्रियों को समझा रहे हैं। सभी मंत्री काम को बखूबी निभा रहे हैं, लेकिन आखिरी शख्स(गरीबों) तक लाभ पहुंचाना जरूरी है। पीएम ने सभी को संपर्क साधने के बेहतर से बेहतर उपाय अपनाने को कहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर शख्स को मिल सके।”

 

Read More- Jansatta