फतेहपुर में आयकर विभाग की बड़ी छापामारी

 

फतेहपुर। (नवीन सैनी )  चौक इलाके में सर्राफा कारोबारियों के ठिकानों पर की तहकीकात कार्रवाई के दौरान किसी को अंदर बाहर होने का मौका नहीं दिया। सोमवार की सुबह आयकर विभाग की इलाहाबाद बनारस और लखनऊ की टीम ने चौक इलाके में छापामारी की आयकर विभाग की टीम आते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया सराफा की दुकान है खुलते खुलते बंद हो गई इस टीम ने कार्रवाई की जद में करीब 90 दुकानदारों को लिया .

यह सभी सर्राफा व्यवसाय से जुड़े हुए हैं सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई कार्रवाई रिपोर्ट जारी करने तक जारी है शहर के हरिओम रस्तोगी सहित एक बड़े व्यवसाई कार्रवाई की जद में आए करीब 25 गाड़ियों में सवार होकर आए आयकर अफसरों ने बारीकी से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर घरों तक की तफ्तीश की इस दौरान हड़कंप की स्थिति रही जहां बाजार में सन्नाटा पसरा रहा वही सर्राफा कारोबारियों के घरों में दहशत का माहौल देखा गया खास बात यह रही कि इस टीम में तो स्थानी आयकर विभाग को विश्वास में लिया और ना ही जिला प्रशासन को ऐसे में कार्रवाई की बात सामने नहीं आ सकी अंदरखाने जरूर चर्चा हुई कि काला धंधा करने वाले कई कारोबारी बेनकाब हो सकते हैं जिस वक्त आयकर विभाग की टीम कार्यवाही कर रही थी उस दौरान मीडिया भी मौजूद थी इसके बावजूद जवाब दें कैमरे का सामना करने से डरते दिखाई दिए सूत्रों की माने तो आज की कारवाई में कई कारोबारी पर कार्रवाई होना तय है