फोर्थ इंडिया न्यूज़ पर आशीष चौबे- शिवपाल जी के बिना सरकार नहीं बनेगी

3 महीने के अंदर संगठन तैयार हुआ है
11 प्रदेशों से प्रत्याशी उतरने का काम किया है
यूपी से नेता जी की सीट छोड़ कर बाकी 79 सीटों पर चुनाव लड़ रहे है

बीजेपी और शिवपाल के सम्बन्ध पर क्या बोले
लोकसभा 2019 -शिवपाल जी के बिना सरकार नहीं बनेगी – आशीष चौबे
यूपी से 20 सीटे हम जीत रहे है -आशीष चौबे

 

कन्नौज लोकसभा को लेकर क्या बोले
शिवपाल सिंह यादव फैन्स एक्सोसिएशन ऊ0 प्र0 (रजि ) के प्रदेश अध्यक्ष भी है
राजा भैया की पार्टी को लेकर क्या बोले
बीजेपी के साथ जाने का तो सवाल ही नहीं होता
बीजेपी के खिलाफ केवल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया ) ही सड़को पर थी
बाकी लोग तो गठबंधन बनाने और सीबीआई से बचने में लगे थे

2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में सिर्फ शिवपाल जी ही मुख्यमंत्री बनेगे

मिश्रिख लोकसभा की उम्मीदवार अरुणा कोरी है
अरुणा कोरी समाजवादी पार्टी से यूपी सरकार में कैबिनेट में मंत्री रह चुकी है
हाल में ही अरुणा कोरी ने समाजवादी पार्टी को छोड़ कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया ) ज्वाइन किया था