फोर्थ इंडिया न्यूज़ परिवार की तरफ से ओणम की पूर्व संध्या पर बधाई

फोर्थ इंडिया न्यूज़ परिवार की तरफ से ओणम की पूर्व संध्या पर बधाई.
ओणम केरल का एक प्रमुख त्योहार है। ओणम केरल का एक राष्ट्रीय पर्व भी है। ओणम का उत्सव सितम्बर में राजा महाबली के स्वागत में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है जो दस दिनों तक चलता है। उत्सव त्रिक्काकरा (कोच्ची के पास) केरल के एक मात्र वामन मंदिर से प्रारंभ होता है। ओणम में प्रत्येक घर के आँगन में फूलों की पंखुड़ियों से सुन्दर सुन्दर रंगोलिया (पूकलम) डाली जाती हैं। युवतियां उन रंगोलियों के चारों तरफ वृत्त बनाकर उल्लास पूर्वक नृत्य (तिरुवाथिरा कलि) करती हैं।

@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply