बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर राष्ट्र ने उन्हें श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली,14 अप्रैल 2022 ,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में आज देश ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति ने आज सुबह संसद भवन परिसर में संसद भवन लॉन में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी भारतीय संविधान के जनक डॉ. अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों, गणमान्य व्यक्तियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया गया था।डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित महू में हुआ था जिसका नाम आज बदल कर डॉ.अंबेडकर नगर रख दिया गया था।

आपको बताते चले कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। अंबेडकर जाति से दलित और उनकी जाति को अछूत जाति माना जाता था। उनका बचपन बहुत ही मुश्किलों में बिता , अंबेडकर को सामाजिक बहिष्कार, अपमान और भेदभाव का सामना करना पड़ा था।
@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम