बिहार: सड़क पर आई जेडीयू-आरजेडी गठबंधन की दरार, पोस्टर में नीतीश कुमार के नेताओं पर बीजेपी के आदेश पर काम करने का आरोप

पटना की सड़कों पर नए पोस्टर नजर आए हैं जो महागठबंधन के दो अहम साथियों जेडीयू और आरजेडी के बीच बढ़ती दरार की ओर इशारा करते हैं। इन पोस्टरों में जेडीयू के चार नेताओं पर निशाना साधा गया है। पोस्टर में जेडीयू के चार नेताओं की तस्वीरें हैं। इनके नाम हैं अजय आलोक, संजय सिंह, श्याम रजक और नीरज कुमार। इन नेताओं के बारे में पोस्टर के जरिए कहा गया है कि यह बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं। पोस्टर में लिखा है, “जडीयू के प्रवक्ता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। जबकी नीतीश जी ने मना किया है उसके बावजूद भी ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं और यह सब सुशील मोदी के इशारे पर हो रहा है।” पोस्टर रविवार (23 जुलाई) को पटना की सड़कों पर नजर आए। वहीं पोस्टर में किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति का नाम नहीं है। पोस्टर किसने लगवाए हैं यह अभी रहस्य है।

बता दें लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़ी 12 परिसंपत्तियों पर 6 जुलाई को सीबीआई की छापेमारी के बाद आरजेडी और जेडीयू के बीच तनाव की स्थिति बनती हुई नजर आ रही है। छापेमारी को लेकर आरजेडी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया था। कथित भ्रष्टाचार के मामले में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी का भी नाम है। तेजस्वी राज्य के उपमुख्यमंत्री भी हैं। यह मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग उठाई थी। वहीं लालू यादव ने इस्तीफे को लेकर दो कहा था कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा था कि सिर्फ एफआईआर दर्ज होना तेजस्वी के इस्तीफे का कारण नहीं है।

read more- jansatta