बीएसएनएल VoLTE सपोर्ट के साथ 4जी सर्विस जल्द करेगा रोलआउट: रिपोर्ट

बीएसएनएल भारतीय बाजार में टेलीकॉम के निजी प्लेयर्स के समान आने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। हालांकि बीएसएनएल ने काफी हद तक समानता हासिल भी कर ली है, किंतु अभी भी यह कुछ क्षेत्रों में पीछे है। क्यों​कि बीएसएनएल अभी 3जी और 4जी कनेक्टिविटी प्रदान करता है। जबकि रिलायंस जियो 4जी वोएलटीई के आने के बाद बीएसएनएल सहित कई प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में उथल पुथल मची हुई है। वहीं, अब बीएसएनएल भी जल्द ही प्रतिस्पर्धी टेलीकॉम कंपनियों के बराबर होगी क्योंकि यह जल्द ही 4G VoLTE सेवाओं की घोषणा करने की योजना बना रही है।

बीएसएनएल के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘बीएसएनएल जल्द ही भारत में अपनी 4G सर्विस शुरू करेगा और 17-18 के फाइनेंशियल ईयर (FY) में VoLTE भी पेश करेगा। श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि टेल्को अभी भी प्राइवेट टेल्कोस के साथ टेरिफ बाय टेरिफ और प्लान बाय प्लान मैच करते हुए चल रही है। हालांकि बता दें कि बीएसएनएल द्वारा 4जी वोएलटीई सर्विस मुहैया कराने की बात पहली बार सुनने में आई है।

 

Read More- BGR