बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, 2019 के लोकसभा चुनावों पर फोकस

नई दिल्ली- बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक रविवार से शुरू हो गई। हालांकि औपचारिक शुरुआत दोपहर तीन बजे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के संबोधन के साथ होगी। बैठक में पार्टी अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति का तानाबाना बुनेगी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अभी डेढ़ साल शेष बचे हैं लेकिन बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए पार्टी ने सभी सांसदों, विधायकों, पार्षदों और प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों समेत 2000 नेताओं को इसमें शामिल होने के लिए बुलाया है।

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि 25 सितंबर को बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन खास होगा। वह कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा जिसमें रोहिंग्या मुस्लिम के मुद्दे को शामिल किए जाने की संभावना है। राजनीतिक प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेदारी राम माधव और विनय सहस्रबुद्धे को सौंपी गई है।

 

read more at-