बीजेपी से मेल के खिलाफ 20 राज्यों के जदयू नेता नीतीश को लिखेंगे चिट्ठी, शरद भी जल्द तोड़ेंगे चुप्पी

जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं और वो एक दो दिनों में इसकी सार्वजनिक घोषणा कर सकते हैं। शरद बिहार के सीएम और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के लालू यादव और कांग्रेस के साथ महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के समर्थन से राज्य में सरकार बना ली है। शरद यादव की इस बगावत का सीधा असर राज्य सभा में जदयू की स्थिति पर पड़ेगा। उच्च सदन में पार्टी के 10 सांसद हैं। शरद यादव उच्च सदन में पार्टी के नेता हैं। दो राज्य सभा सांसदों अली अनवर और वीरेंद्र कुमार पहले ही नीतीश के खिलाफ खुलकर बोल चुके हैं। जदयू के एक सूत्र ने बताया कि शरद यादव बीजेपी के साथ गठजोड़ के “पूरी तरह खिलाफ” थे। नीतीश ने पिछले साल अक्टूबर में शरद को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटवाकर ही पार्टी की कमान अपने हाथ में ली थी। नीतीश ने 26 जुलाई को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को इस्तीफा सौंपा। 27 जुलाई को उन्होंने पद की शपथ ली और 29 जुलाई को बहुमत साबित किया।

 

Read More- jansatta