बीफ का था शक तो रुकवा दी यूपी की रोडवेज बस

हरिद्वार से शिमला आ रही एक बस में सीट के नीचे बीफ रखे होने की शिकायत मिलने के बाद आज हरियाण पुलिस ने यमुना नगर के जगाधरी में बस की तलाशी ली। हालांकि बाद में पशुपालन विभाग के डॉक्टरों के एक पैनल ने पैकेट की जांच करते हुए बताया कि इसमें बीफ नहीं बल्कि बकरे का मांस था। हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जगाधरी पुलिस को एक कॉल मिला था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश रोड वेज बस को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। जगाधरी के पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार ने फोन पर बताया कि बस की एक सीट के नीच हमें एक पैकेट मिला, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया था। डॉक्टरों का दो सदस्यों वाला बोर्ड बनाया गया और उन्होंने इस पैकेट पर अपनी रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट में बताया गया कि पैकेट में बकरे का मांस था।

 

read more-  jansatta