बैंक ऑफ़ बड़ोदा में आयोजित हुआ डिजिटल प्रशिक्षण सभा

रायबरेली। (संदीप मौर्या) बड़ौदा उत्तरप्रदेश ग्रामीण बैंक पारी की तरफ से ब्रांच में लिंक गांव हरपुर हल्ला  में डिजिटल प्रशिक्षण सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से डिजिटल प्रशिक्षक जनसेवा फाउंडेशन रायबरेली के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह एवम जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार मौर्य ने आगंतुक ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन यूपीआई के *99# के कोड के बारे में बताया ई वालेट में भारत सरकार का भीम एप के उपयोग के बारे में एवम आधार से पैसे के लेनदेन,व इसके उपयोग से होने वाली सुरक्षा के बारे में बताया और प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों तक कैसे पहुंचे इसका तरीका बताया।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यदि इन योजनाओं का लाभ ग्रामीण लेते हैं ।तो उनके जीवन में आने वाली विसंगतियां दूर हो सकती हैं ।अंत मे डिजिटल लेनदेन से जुड़े प्रश्न नीरज सिंह ने पूछे,जिसका सही जबाब देने वाले ग्रामीणों को ब्रांच मैनेजर विनोद सिंह द्वारा उपहार दिया गया,उपहार पाने वालों की संख्या 8 थी,इस अवसर पर आयोजक ब्रांच मैनेजर विनोद सिंह बी सी विनय कुशवाहा,रामकिशुन,यशोदा,शत्रोहन,शुभम,सुरेश,रामानुज,कविता,साबित,रानी और भारी मात्रा में ग्रामीण उपस्थित रहे।