ब्राह्मणो को लुभाने के लिए महेंद्र नाथ पांडेय की वापसी तो नहीं ? ( संजय मौर्या और संजू गुप्ता की ख़ास रिपोर्ट)

 

बीजेपी ने जब लक्षमी कांत बाजपाई को यूपी प्रेजिडेंट से हटाया था और केशव प्रशाद मौर्या को यूपी प्रेजिडेंट बनाया था तब ब्राह्मणो में बीजेपी के खिलाफ काफी रोष देखा गया था लेकिन बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व ने दूर गामी परिणामो को देखते हुए ही ऐसे निर्णय लिया था जिसका परिणाम यूपी में बीजेपी सरकार बनी थी। वही अब निकाय चुनाव में एक बार फिर ब्राह्मण को मनाने के लिए महेंद्र नाथ पांडेय को यूपी प्रेजिडेंट बनाया गया है जिससे साफ़ लग रहा है कि निकाय चुनाव में एक तरफ़ा जीत के लिए बीजेपी ब्राह्मण वोट बैंक को देख रही है……..

कानपुर से पूरा विश्लेषण संवाददाता संजय मौर्या और वीडियो जनर्लिस्ट संजू गुप्ता की ख़ास रिपोर्ट